नेता बनने के लिए आपको अन्य नेताओं से अच्छे संबंध बनाने चाहिए| जितने ज्यादा आपके संबंध होगें, आपको उतना ही ज्यादा उनके साथ घूमने को मिलेगा, जिससे उनके साथ-साथ आप का भी प्रचार होगा| नेताओं से अच्छे संबंध का यह भी फायदा है कि आपको यदि कहीं कोई जरूरत पड़े, या किसी का कोई काम हल करवाना हो, तो बड़ी आसानी से आप उन नेताओं से करवा सकते हैं| इससे जिस व्यक्ति का काम हुआ है, वह भी प्रसन्न होगा और आपका फैन बन जाएगा| इस प्रकार नेताओं से अच्छे संबंध हमेशा आपके काम आएंगे|
धनपशु का मतलब ऐसा इंसान, जो आपको अच्छे खासे पैसे दे सके| नेता बनने के लिए पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत होती है| वैसे भी कुछ काम हो, पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है| तो इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क बनायें, जिसके पास अच्छा खासा पैसा हो और वह आप पर विश्वास करता हो| तो इस प्रकार आप अपने पैसों की समस्या को सुलझा सकते हैं|
आजकल लोग उस व्यक्ति से ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं, जो लाखों की भीड़ में बोल सके| इसके लिए आपको जुमलेबाजी में परफेक्ट होना चाहिए| हमेशा दूसरी पार्टियों पर, उनके कामों पर, उनकी गलतियों पर, देश में व्याप्त बुराइयों पर बोलते रहना चाहिए| आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचायें, इसके लिए आप पूरी तरह से सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं| कभी भी बात में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और बात दबनी नहीं चाहिए|
यहाँ फौज का मतलब है, ऐसे लोग या लड़के जो आपके फैन हैं| यहाँ एक उदाहरण से समझते हैं, मान लो किसी लड़के की बाईक चेकिंग में पकड़ गई| आपने किसी नेता से कॉल करवा के उसकी बाईक छुड़वा दी, तो वह आपका फैन बन जाएगा, वह आपकी हर बात मानने को तैयार रहेगा| तो ऐसे लड़कों की भीड़ बढ़ाते रहें, ये लड़के अापका प्रचार करने में बहुत काम आएँगे|
आपने देखा होगा कि देश में कोई घटना हो जाए, तो इतनी जल्दी न्यूज़पेपर में नहीं आती है, जबकि यदि नेता की छत पर कोई पक्षी भी बैठ गया, तो वह न्यूज़पेपर में आ जाएगा| ये सब काम पत्रकार खुद नहीं करते हैं, बल्कि करवाए जाते हैं| तो आपको करना क्या है, कि किसी अच्छे पत्रकार से संबंध बनाएं और हमेशा न्यूज़ पेपर में आते रहें| इससे लोगों के बीच आपकी पहचान बनेगी|
[7]. भाषा के जादूगर बनो -
भाषा के जादूगर मतलब ऐसी भाषा या बोलने की ऐसी कला जिसे लोग एक बार सुनें और आपके फैन बन जायें| ऐसी भाषा आपको बहुत जल्दी फेमस बना देगी| इसके लिए जरूरी है कि कभी बोरिंग भाषण ना दें| लोगों की भलाई में आपकी भलाई है| ज्यादा सीरियस होकर भाषण न दें, भाषण में थोड़े फन्नी मूमेंट लायें, जिससे लोगों का सुनने में इंटरेस्ट बढे|यही होती है भाषा की जादूगरी|
[8]. गणेश परिक्रमा, छूटने ना पाए -
ये भी पढें :
नेता बनने के लिए गणेश परिक्रमा जरूरी है, चाहे आपकी धर्म में आस्था हो या नहीं| भारत में लोगों की धर्म में गहरी आस्था है| लोग उन्हें ही पसंद करते हैं, जो उनके धर्म को माने|आपको करना ये है कि कोई धार्मिक त्योहार या अनुष्ठान हो, वहां सबसे पहले पहुंचे, 2-4 फोटो लें और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें| ऐसे में आप लोगों की नजरो में आ जाएंगे और हो गया आपका काम|
[9]. जनता ही है सब कुछ -
एक नेता के लिए जनता ही सब कुछ होती है| इसके लिए आपको जनता की बात सुननी चाहिए| यदि किसी को आपकी हेल्प की जरूरत है, तो उसे कभी भी मना न करें| यह उसका काम न करा सकें, तो फॉर्मेलिटी जरूर पूरी कर दें, इससे जनता को यह लगे कि आप तो उनका काम कर रहे हो, मतलब जनता के लिए मेहनत कर रहे हो और जहां तक हो सके उतना काम भी करें, क्योंकि आपको फौज भी तो बनानी है, प्रचार के लिए|
[10]. आंकड़ों पर रहे, हमेशा आपकी नजर -
नेता बनने के लिए जो मैन फैक्टर है, उनमें ये भी है कि आंकड़ों पर हमेशा आपकी नजर रहनी चाहिए|आपको देखना चाहिए कि कौन सी पार्टी या नेता किस काम पर कितना खर्च कर रहा है ? जिससे आप अपने भाषणों में कर सको कि उस नेता ने सिर्फ अपनी भलाई के लिए 700 करोड रुपए खर्च कर दिए, इतने में तो गरीबों के लिए लाखों घर बनवाए जा सकते थे, या एक राज्य की सारी सड़कें पक्की करवाई जा सकती थीं|या इसी प्रकार और भी बहुत कुछ कह सकते हो|
[11]. एक्सीडेंट के टाइम में, हो ज्यादा एक्टिव -
दोस्तो, यदि कहीं कोई एक्सीडेंट हो जाए या कोई घटना हो जाए, तो वह सबसे पहले पहुंचे और घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचायें, इससे होगा क्या ? इससे लोगों में आपकी चर्चा होगी और यदि न्यूज़ पेपर या न्यूज़ चैनलों में खबर आती है, तो उसमें आपका नाम या फोटो भी आएगा, जो आपके फैन्स को बढ़ाएगा|
[12]. नेताओं से पर्सनल मिलते रहें -
नेता बनने के लिए नेताओं से मिलना है जरूरी| आप नेताओं से तो बहुत मिले होंगे, पर भीड़ वाली जगहों पर, जहां पर आपका फोकस तो उन नेताओं पर होता है, परंतु उनका ध्यान आपकी ओर नहीं होता है| ऐसे में आपकी बात भी नहीं हो पाती, उन नेताओं से| तो ऐसे में आपको उनके घर जाकर पर्सनल उनसे मिलना चाहिए, इससे आपके संबंध मजबूत होंगे|
[13]. ताकत भी नापते रहें -
समय के साथ साथ आपको विश्लेषण भी करना चाहिए, अपनी ताकत का और अपने कंपटीटर या विपक्षियों की ताकत का| आपको देखना चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं आपका प्रमोशन की वजह डिमोशन हो रहा है| और यदि ऐसा हो रहा है, तो देखना चाहिए क्यों हो रहा है ?और फिर उसका समाधान करना चाहिए|
[14]. आपकी ड्रेस और साथ रहे कैलेंडर -
ये भी पढें :
आपने देखा होगा कि नेताओं की भी एक ड्रेस होती है - सफेद कुर्ता, पजामा| तो आपको भी वही लुक अपनाना है, जिससे लोगों को लगे कि हां आप भी एक नेता हो और कैलेंडर इसलिए कि आपको पता होना चाहिए कि किस दिन कहां जाना है ? किसका जन्मदिन कब है ? किससे कब मिलना है ? इसलिए ये सब कैलेंडर के नीचे लिख लें या उस तारीख के कॉलर में ही लिख दें, जैसा आप उचित समझें|
[15]. अपना स्टाइल अलग बनाएं -
हर व्यक्ति की विचारधारा अलग होती है, उसका स्टाइल अलग होता है| आप किसी भी नेता की तरह बनने की कोशिश ना करें, बल्कि खुद एक अच्छे नेता की तरह बनने की कोशिश करें| आप बहुत जल्दी ही लोगों के दिमाग में उतर जाओगे, जब आप के भाषण देने का तरीका और नेताओं से अलग होगा| तो इस बात का ध्यान रखें|
[16]. गुस्से पर रखें कंट्रोल -
देखो, राजनीति में हर तरह के लोग मिलते हैं| कुछ ऐसे भी होते हैं या कुछ ऐसे भी लोग आपको मिलेंगे, जो आपके ऊपर टिप्पणी करेंगे, तो ऐसे में आपको उनपर क्रोध नहीं करना है, बल्कि आपको हंसी मजाक की तरह उनकी बात को काटना है, मतलब खंडन करना है| सीधी बात है कि किसी भी व्यक्ति पर एकदम क्रोध ना दिखाएं, गुस्से पर कंट्रोल रखें|
[17]. ठंडा करके खाना है -
"अब मैं नेता बन चुका हूं, अब मुझे सिर्फ पैसे कमाने हैं|" ये बात अपने दिल और दिमाग में से निकाल दें, वरना फिर कभी दोबारा पॉलिटिक्स की सुर्खियों में नजर नहीं आओगे| इसलिए खाओ मगर ठंडा करके|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "नेता कैसे बने हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read,