top sweet faces,sweet faces world best sweet faces display all world beautifull faces sweet faces world best sweet faces
Wednesday, October 31, 2018
TATTOO ROMANTIC GIRL
Joke for you
A woman was taking an afternoon nap. When she woke up, she told her husband, "I just dreamed that you gave me a pearl necklace. What do you think it means?" "You'll know tonight," he said.
That evening, the man came home with a small package and gave it to his wife. Delighted, she opened it to find a book entitled "The Meaning of Dreams."
Tuesday, October 30, 2018
Personality development tips in hindi
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
हेलो दोस्तो, इस पोस्ट में हम बात करेंगे 'पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स' की| पर्सनालिटी क्या होती है ? ये तो आप जानते होंगे| पर्सनालिटी डेवलपमेंट को हिंदी में कहते हैं- व्यक्तिगत विकास| दोस्तो, इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस प्रकार आप स्वयं को और अधिक अच्छा बना सकते हो, किस प्रकार अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हो, और कैसे दूसरे लोगों को आकर्षित कर सकते हो ?दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
तो दोस्तो, शुरू करते हैं, टिप्स की बरसात-
[1]. अपनाओ, अच्छी आदतों को -
बुरी आदतें हमारा हैल्थ और वैल्थ दोनों ही खराब करती हैं, ये बात जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही हमारे लिए लाभदायक है| बुरी आदतों से हमें क्षणभर के लिए आनंद मिलता है, जबकि अच्छी आदतें उम्रभर आनन्द देती हैं, तो सोच लो, दोस्तो, किसमें फायदा है ?यदि आपको अपनी लाइफ एटीट्यूड के साथ जीनी है, आनंदपूर्वक जीनी है, तो बुरी आदतों को छोड़ दो और अच्छी आदतों को अपनाओ और फिर देखो, कैसे बदलती है आपकी लाइफ|
[2]. खुश रहो -
ये भी पढें :
नेता कैसे बने हिंदी में
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें, आसान तरीके हिन्दी में
अमीर कैसे बनें, स्पेशल टिप्स हिन्दी में
दोस्तो, जीवन में सुख-दुख तो हमेशा आते रहते हैं| जिंदगी का आनंद लेना है, तो खुशी से जियो| किसी से ईर्ष्या मत रखो, ईर्ष्यालु व्यक्ति कभी खुश नहीं रह पाता| तनाव से मुक्त रहो, तनाव में भी व्यक्ति खुश नहीं रह पाता| यदि करियर की चिंता हो रही है, तो उससे भी मुक्ति पाने की एक मार्ग है, वह मार्ग यह है कि सबसे पहले अपना लक्ष्य बनाओ, और उस लक्ष्य पर वर्क करो, आप अपने लक्ष्य में सफल होंगे या नहीं, इसकी चिंता छोड़ दो और खुश रहो|[3]. स्वस्थ रहो -
"स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है" यह कहावत तो आपने सुनी होगी| यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा है, तो आप कुछ भी कर सकते हो| बीमार व्यक्ति के पास कितना भी पैसा हो, वह खुश नहीं रह सकता, और जो खुश नहीं रह सकता, वह अपनी लाइफ में क्या अच्छा करेगा ? तो दोस्तो, अपने शरीर की, अपने स्वास्थ्य की केयर यानी देखभाल किया करो|
[4]. धैर्य बनाए रखो -
दोस्तो, जब हम अपने लक्ष्य पर वर्क कर रहे होते हैं, तो हमारे मन में अनेक विचार आ रहे होते हैं, कि इस लक्ष्य में कुछ नहीं रखा है या मैं इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाऊंगा या मैंने अपना लक्ष्य सही नहीं बनाया, तो ऐसे में हमें धैर्य की बहुत अधिक आवश्यकता होती है| सफलता एक दम नहीं मिल जाती, उसके लिए धैर्य रखना पड़ता है|
[5]. मत करो, आलस -
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका लक्ष्य क्या है, यदि आपके अंदर आलस है| आलस आपको सफल होने ही नहीं देगा| यदि आप अपने हर काम में, अपने लक्ष्य में, अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आलस छोड़ना होगा| एक एक्टिव इंसान की तरह कार्य करो, अपने काम के प्रति एक्टिव रहो|
[6]. सही रखें, अपना व्यवहार -
ये भी पढें :
बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में
इंटर के बाद क्या करें
करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में
सम्मान से जीने के लिए व्यवहार भी अच्छा रखना पड़ता है| अपने पड़ोसियों से, अपने दोस्तों से, अपने रिश्तेदारों से नम्रता का बर्ताव करें| यदि आप राजनीति में नहीं हैं, तो फिर नेताओं की बातों में आकर अपने संबंध खराब ना करें, यही आपके लिए बेहतर है| हर किसी से प्रेम से मिलिए, हंसकर बात करिये, चाहे वह किसी भी धर्म, जाति का हो|[7]. काम करो, अपनी राय से -
आपके मन में क्या चल रहा है, आपकी कैपेसिटी क्या है, आप क्या करना चाहते हैं, इन बातों को आपसे ज्यादा अच्छी तरह से कौन जान सकता है, जब कोई जान ही नहीं सकता, तो सलाह यानी राय क्या दे सकता है या यूं कहें कि आप दूसरों की राय के अनुसार संतुष्ट हो ही नहीं सकते| तो दोस्तो, अच्छी बात यही है, जो कुछ भी करो, अपनी राय से करो|
[8]. अपना अध्ययन स्वयं करो -
ये टिप स्टूडेंट्स के लिए है, और उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्होंने 4-5 कोचिंग ज्वाइन कर रखी हैं| यदि आप रेगुलर कॉलेज जाते हैं, तो मेरा मानना है कि आपको कोचिंग की जरूरत नहीं होनी चाहिए| दोस्तो, अध्ययन करने का सेल्फ स्टडी से बढ़िया तरीका कोई है ही नहीं|
[9]. बात करने में हो, परफेक्ट -
दोस्तो, आजकल नौकरी भी आसानी से नहीं मिलती| बीटीसी को छोड़कर हर परीक्षा में इंटरव्यू लिये जाते हैं| इंटरव्यू में आपके बात करने का तरीका ही देखा जाता है| 80% छात्र इंटरव्यू में ही फेल हो जाते हैं, इसलिए हमेशा बात करने में परफेक्ट रहें| यदि आपके बात करने का तरीका अच्छा है, तो वह आपको हर जगह लाभ देगा|
[10]. बनो, एक अच्छे श्रोता -
दोस्तो, यदि आप किसी से बात कर रहे हैं, तो वह कोई भी हो सकता है या हो सकती है| परंतु एक बात का हमेशा ध्यान रखें, कि यदि आप उससे सिर्फ अपनी ही बातें कहते रहेंगे, तो वह आपमें इंटरेस्ट लेना कम कर देगा| यदि बात का पूरा आनंद लेना है, तो उसकी भी सुनो| उसके मन में क्या है, उसी के अनुसार अपनी बात कहो|
[11]. दूर रहो, लालच से -
ये भी पढें :
सिंगर कैसे बनें, सिंगिंग टिप्स हिन्दी में
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में
एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में
"लालच एक बुरी बला है|" ऐसी कहानी मैंने बचपन में सुनी थी, हो सकता है आपने भी सुनी हो| लालची जुआरी होता है, उसका हाल तो आपको पता ही होगा, क्या होता है ? लालच के चक्कर में अपनी वस्तु भी गँवानी पड़ जाती है| तो दोस्तो, हमेशा ध्यान रखें, कुछ भी हो जाए, लालची नहीं बनना है|[12]. सुधारो, अपने ड्रेसिंग सेंस को -
दोस्तो, आजकल आप तो देख ही रहे हो, लोगों के कपड़ों का स्टाइल, खासकर लड़कियों के| फिर भी हमें कोई आपत्ति नहीं है, परिवर्तनशील समय है, ये सब चलता रहेगा| आप बस अपने ड्रेसिंग सेंस में इतना ध्यान रखें, कि आपके कपड़े परिस्थिति के अनुकूल होने चाहिए| आप कपड़ों में अच्छे दिखने चाहिए| कपड़े ज्यादा लूज नहीं होने चाहिए| बस ऐसे ही कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप अपने ड्रेसिंग सेंस को सुधार सकते हो|
[13]. तुलना मत करो, अपनी किसी और से -
वह सफल हो गया, उसको नौकरी मिल गई, मुझे क्यों नहीं मिली, यह भी परेशानी| या फिर वह सफल नहीं हुआ, तो मैं भी सफल नहीं हो सकता, वह तो टॉपर था, फिर भी परेशानी| तो दोस्तो, तुलना करने में हमें कोई फायदा नहीं है| हम सिर्फ दूसरे से सीख ले सकते हैं| तो दोस्तो, ध्यान रखें, किसी से खुद की तुलना ना करें| आप वेस्ट हैं, आप बेस्ट रहेंगे|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
Personality development tips in Hindi -
- एक स्वस्थ मस्तिष्क और शांत मन रखो|
- स्वयं पर शक मत करो|
- एक अच्छे श्रोता बनो|
- किसी पर एकदम मत चिल्लाओ|
- अपनी कमजोरियों को स्वीकार करो और उन्हें दूर करो|
- किसी की नकल मत करो|
- अपनी खुद की पर्सनल स्टाइल बनाओ|
- धैर्य रखो और अपने कम्प्यूनिकेशन स्किल पर फोकस करो|
- अपने ड्रेसिंग सेंस को सुधारो|
- अपने काम के प्रति समर्पित रहो|
- दूसरों से भी सीखो|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
Monday, October 29, 2018
Cricketer kaise bane, jaroori tips hindi me
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
आजकल हर युवा क्रिकेट का दीवाना है, उन्हीं में से कुछ ऐसे युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा है और दृढ़ निश्चय कर लिया है कि अपनी फील्ड में सक्सेज होना ही है, मतलब क्रिकेटर बनना ही है| क्रिकेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्वालिटी होनी चाहिए ? सोचा है कभी आपने| नहीं ना, तो दोस्तो, यह पोस्ट क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी बातें हिंदी में पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आप किस प्रकार आसान तरीके से क्रिकेटर बन सकते हो| तो दोस्तो, शुरू करते हैं|
Watch on YouTube
हेलो दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे कि आप "क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी टिप्स हिंदी में"| क्रिकेटर बनने के लिए आपको क्या करना होगा ? कहां जाना होगा, इत्यादि बातें आप इस पोस्ट में जानेंगे| क्रिकेटर किसे कहते हैं, ये तो आप अच्छी तरह से जानते हैं| क्रिकेट के खिलाड़ी को क्रिकेटर कहते हैं| क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है, जो लगभग सभी देशों में खेला जाता है|दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
आजकल हर युवा क्रिकेट का दीवाना है, उन्हीं में से कुछ ऐसे युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा है और दृढ़ निश्चय कर लिया है कि अपनी फील्ड में सक्सेज होना ही है, मतलब क्रिकेटर बनना ही है| क्रिकेटर बनने के लिए आपके अंदर क्या क्वालिटी होनी चाहिए ? सोचा है कभी आपने| नहीं ना, तो दोस्तो, यह पोस्ट क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी बातें हिंदी में पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि आप किस प्रकार आसान तरीके से क्रिकेटर बन सकते हो| तो दोस्तो, शुरू करते हैं|
[1]. परखें, स्वयं को -
ये भी पढें :
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में
एक्टर कैसे बनें, एक्टिंग टिप्स हिन्दी में
बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में
दोस्तो, यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए कि आप क्रिकेटर बन सकते हो या नहीं| जिस प्रकार स्कूल में एडमिशन होने से पहले बच्चे का बेसिक टेस्ट लिया जाता है, उसी प्रकार आपको भी स्वयं का टेस्ट लेना हो चाहिये| जैसे यदि आप अपने गांव या क्षेत्र में क्रिकेट खेलने में टॉप पर हैं, तो अच्छा है और यदि आप टॉप पर नहीं है, तो भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, बस अतिरिक्त मेहनत और लगन की आवश्यकता है| तो दोस्तो, फर्स्ट स्टेप यही है, कि आपको भलीभाँति स्वयं को परखना चाहिए, तब क्रिकेटर बनने का डिसीजन लेना चाहिए|[2]. क्रिकेट सीखने की उम्र -
एक क्रिकेटर को क्रिकेट सीखने से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने में 15 साल लग जाते हैं| तो दोस्तो, आप जितनी देरी से क्रिकेट सीखना प्रारंभ करेंगे, उतना ही आपके लिए हानिकारक है| सचिन तेंदुलकर ने 6 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना प्रारंभ कर दिया था| तो दोस्तो, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हो, कि आप तो बहुत देर कर चुके हो, फिर भी आप अभी से क्रिकेट खेलना सीखना प्रारंभ करें और अपने लक्ष्य के हिसाब से आगे बढ़ते रहें|
क्रिकेट सीखने से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने में 15 साल लग जाते हैं, ये भी फिक्स नहीं है कि 15 साल लगेंगे ही, यदि आपके अंदर टैलेंट, लगन तथा सीखने की अजीब ललक है, तो आप बहुत कम समय में ही क्रिकेट सीख सकते हैं तथा इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचकर अपना परचिम लहरा सकते हैं| तो दोस्तो, हमेशा यही कोशिश रहे, कि सीखते रहो|
[3]. जैसे पढ़ाई, वैसे क्रिकेट -
दोस्तो, क्रिकेट भी पढ़ाई की तरह की होती है| जैसे पढ़ाई में हम शुरू में अल्फाबेट बगैरह सीखते हैं और फिर सीखते सीखते पता नहीं क्या-क्या सीख लेते हैं, वैसा ही क्रिकेट में होता है| क्रिकेट में भी हम बहुत छोटे लेवल से सीखना प्रारंभ करते हैं, और धीरे-धीरे सीखते सीखते डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, नेशनल और फिर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच जाते हैं|
जैसे स्कूल में हर साल परीक्षाएँ होती हैं, कि इसे पास करो और अगली क्लास में पहुंचो, वैसे ही क्रिकेट में भी हर समय टेस्ट मैच, प्रतियोगिता चलती रहती हैं, बस रूल यही है पास करो, अगले स्टेप पर पहुंचो| तो दोस्तो, ध्यान रहे, क्रिकेट भी पढ़ाई से अलग नहीं है|
[4]. प्रैक्टिस करें -
ये भी पढें :
इंटर के बाद क्या करें
10वीं के बाद क्या करें,
करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में
Practice makes a man perfect, ये कहावत तो आपने सुनी होगी| इसका सीधा सा मतलब है कि प्रैक्टिस ही वह चीज है, जो इंसान को पूर्ण बनाती है, मतलब प्रैक्टिस के जरिए हम सब कुछ सीख सकते हैं| तो दोस्तो, जरूरत है आपको, प्रैक्टिस करने की| प्रैक्टिस सही ढंग से की जाए तभी उसका पॉजिटिव रिजल्ट निकलेगा|दूसरी बात, प्रैक्टिस के जरिए आप क्या प्राप्त नहीं कर सकते, सिर्फ प्रैक्टिस के जरिए ही एकलव्य अर्जुन से भी बड़ा धनुर्धारी बन गया था| ऐसे बहुत से उदाहरण मौजूद हैं| एक बार इन उदाहरणों को याद करें और फिर सोचें, जब ये सब केवल प्रैक्टिस के जरिए इतना कुछ कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकता, कर सकता हूं मैं भी| इसी सोच के साथ पूरे मन से प्रैक्टिस करें, सफलता जरूर मिलेगी|
[5]. पढ़ाई या क्रिकेट -
दोस्तो, ये तो संभव नहीं है, कि आप हाई लेबल की पढ़ाई भी कर लें और क्रिकेटर भी बन जायें| यदि ऐसा करने की कोशिश करोगे, तो दोनों ओर से गिरने का बड़ा खतरा है| यदि आपको क्रिकेटर ही बनना है, तो आप अपनी पढ़ाई काम चलाऊ रखें, बस काम चलता रहे| क्योंकि इंसानी मस्तिष्क की यह खासियत है, कि वह एक बार में सिर्फ एक ही काम पर फोकस कर सकता है, दो कामों पर नहीं और आपके पास टाइम की भी कमी होगी|
दोस्तो, यदि आप अन्य क्रिकेटर्स का बैकग्राउंड देखेंगे, तो पाएंगे कि किसी ने कहीं पर पढ़ाई छोड़ दी और किसी ने कहीं| जैसे-जैसे आप क्रिकेट में घुसते जाएंगे, आपकी पढ़ाई छूटती जाएगी| एक समय वो आएगा जब आप क्रिकेट में पूरी तरह से घुस जायेंगे, मतलब आप सक्सेज हो जाएंगे और पढ़ाई छूट जाएगी| तो दोस्तो, जरूरी बात यही है, कि क्रिकेटर बनना है तो आप हाई लेबल पढाई नहीं कर सकते|
दोस्तो, यदि आप अन्य क्रिकेटर्स का बैकग्राउंड देखेंगे, तो पाएंगे कि किसी ने कहीं पर पढ़ाई छोड़ दी और किसी ने कहीं| जैसे-जैसे आप क्रिकेट में घुसते जाएंगे, आपकी पढ़ाई छूटती जाएगी| एक समय वो आएगा जब आप क्रिकेट में पूरी तरह से घुस जायेंगे, मतलब आप सक्सेज हो जाएंगे और पढ़ाई छूट जाएगी| तो दोस्तो, जरूरी बात यही है, कि क्रिकेटर बनना है तो आप हाई लेबल पढाई नहीं कर सकते|
[6]. ट्रेनिंग और कोच की हेल्प लें -
ये भी पढें :
बोर्ड टॉपर कैसे बनें, क्या करें हिन्दी में
स्टडी टाइमटेबल कैसे बनाये
नेता कैसे बने हिंदी में
दोस्तो, बेस्ट क्रिकेटर बनने के लिए आप ट्रेनिंग और कोच की हेल्प ले सकते हैं, और लेनी भी चाहिए क्योंकि ये मौके बार-बार कहां मिलते हैं| ट्रेनिंग और कोच के जरिए आप क्रिकेट के एक्सपर्ट बन पाओगे| तो दोस्तो, मुख्य बात यही है, कि यदि जरूरत पड़े, तो ट्रेनिंग और कुछ की हेल्प जरुर लें|[7]. खेलना बंद मत करो -
दोस्तो, जब हम क्रिकेट सीख रहे होते हैं तो कभी-कभी बहुत विपरीत परिस्थितियाँ आ जाती हैं| जैसे- पैसों की कमी या घरवालों का कम सपोर्ट या कोई अन्य, परिस्थितियाँ बहुत प्रकार की होती हैं| तो ऐसे में हम टूट जाते हैं और अपने लक्ष्य को भुलाकर सोचने लगते हैं, कि ये काम मेरे लिए नहीं है, ये तो मेरे भाग्य में ही नहीं है| जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है, बस आपको टूटना नहीं है| ऐसी परिस्थितियाँ सबके सामने आती हैं, बस आपको खेलना बंद नहीं करना है| आपके सामने बहुत से उदाहरण हैं, जब लोगों ने विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर दिखाया| तो दोस्तो, बस मेरा सुझाव यही है कि खेलना बंद मत करो|
[8]. सिलेक्शन में भाग लें -
दोस्तो, क्रिकेट में हर समय प्रतियोगिताएँ चलती रहती हैं, उनमें भाग लेते रहें| कभी-कभी ऐसे क्रिकेट भी होते हैं, जिनमें यदि आपने अच्छा प्रदर्शन किया, तो आपको अगले लेवल पर भेज दिया जाएगा| तो दोस्तो, क्रिकेटर बनने का यही रूल है, सबसे पहले डिस्ट्रिक लेवल पार करो, फिर आप स्टेट लेवल पर पहुंचोगे, तो वहां पर ही अच्छा प्रदर्शन करें, तब आप इसी प्रकार अच्छे प्रदर्शन के माध्यम से आगे बढ़ते रहें और इस प्रकार आप इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच जायेंगे| उम्मीद है आपने यदि पोस्ट में दिए गए रूल को सही तरह से फॉलो किया, तो आपको क्रिकेटर बनने से कोई नहीं रोक सकता, आप क्रिकेटर अवश्य बनेंगे|
[9]. क्रिकेटर कैसे बनें : जरूरी बातें -
Important tips to become cricketer -
- सिर्फ क्रिकेटर बनना ही हो आपका लक्ष्य, जिससे उस पर पूरा फोकस कर सकें|
- एक क्रिकेटर बनने के लिए हेल्थी शरीर होना चाहिए, इसलिए हर प्रकार की चिंता से दूर रहें|
- जरूरत पड़े तो ट्रेनिंग और कोच की हेल्प लें|
- प्रैक्टिस करना ना छोड़ें, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी विषम हों|
- क्रिकेट की हर प्रतियोगिता में भाग लें, यही सफलता का रूल है|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "क्रिकेटर कैसे बने, जरूरी टिप्स हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
Friday, October 26, 2018
Tuesday, October 23, 2018
Why did the teacher wear sunglasses?
Why did the teacher wear sunglasses?
Because his students were so bright.
What is brown, hairy, and wears sunglasses?
A coconut on vacation.
What kind of animal wears sunglasses? A solar bear.
Chuck Norris wears sunglasses to protect the sun from his eyes.
Because his students were so bright.
What is brown, hairy, and wears sunglasses?
A coconut on vacation.
What kind of animal wears sunglasses? A solar bear.
Chuck Norris wears sunglasses to protect the sun from his eyes.
Friday, October 19, 2018
Amir kaise bane, special tips hindi me
दोस्तो, यदि आप ऐसी ही वीडियो youtube पर देखना चाहते हैं, तो नीचे दी नीली लाइन पर क्लिक करें, अपना ही चैनल है subscribe भी कर लेना,
Watch on YouTube
हेलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे कि अमीर कैसे बनेंं, स्पेशल टिप्स हिंदी में| अमीर यानी करोड़पति| इस संसार में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और अमीर बनने के चक्कर में व्यक्ति कुछ ऐसा कर बैठता है, जिससे यदि वह अमीर बन भी जाए, तो भी वह अपनी पूरी जिंदगी खुश नहीं रह पाता है, वह अपनी पूरी जिंदगी बेचैन रहता है, भय में रहता है और तनाव में भी रहता है| तो दोस्तो, इस पोस्ट में आपको अमीर बनने के unique तरीके बताए गए हैं|दोस्तो, एक बात और पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट कर दिया करो, कमेंट बॉक्स पोस्ट के नीचे है| आपके कमेंट करने से हमें मोटिवेशन मिलता है और यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे, तो अपने फ्रेंड्स के साथ facebook, twitter whatsApp पर शेयर कर दिया करो| शेयर करने वाले बटन पोस्ट के तुरंत बाद हैं, उन पर क्लिक करके शेयर कर दिया करो, जिससे आपके साथ-साथ आपके फ्रेंड्स का भी फायदा हो|
अमीर बनने के लिए बहुत अधिक संघर्ष की आवश्यकता होती है या यूं कहें कि अमीर बनने के लिए बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है| अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पित होना पड़ता है और दिमागी मेहनत करनी पड़ती है| अक्सर लोग दिमागी मेहनत और संघर्ष नहीं कर पाते या संघर्ष करना नहीं चाहते और अमीर नहीं बन पाते| तो दोस्तो, यह बात तो क्लियर है कि यदि अमीर बनना है, तो संघर्ष और दिमागी मेहनत तो करनी पड़ेगी| तो दोस्तो, अब बात करते हैं, कि वे कौन से तरीके, आदतें, या रुल्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अमीर बनोगे|
[1]. काम को टालो मत -
ये भी पढें :
सिंगर कैसे बनें, सिंगिंग टिप्स हिन्दी में
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें, अब जानो हिन्दी में
शॉर्ट मूवी कैसे बनायें, पूरी जानकारी हिन्दी में
दोस्तो, ये दुनिया है| यहां बिना करे कुछ नहीं मिलता और फिर कार्य आपका है, और करना भी आपको ही है, तो फिर काम को टालने से कोई फायदा नहीं है, सिर्फ नुकसान ही है| तो फिर क्यों काम को टालते हो ? जितने भी अमीर लोग हैं, आप उनके इतिहास को देखेंगे तो यही पाएंगे कि वे बिना काम को टाले लगातार उन्नति करते चले आए और अंततः अमीर हुए|आपको अपने काम में लगन होनी चाहिए और काम को लक्ष्य बनाकर करना चाहिए| हमारे पास प्रत्येक काम को करने का निश्चित समय होता है और उस निश्चित समय में ही हमें अपने काम को कर लेना चाहिए| तो दोस्तो, ये बात भी क्लियर हुई कि अमीर बनने का जो रास्ता है, उस पर आपको रुकना नहीं है, मतलब अपने काम को रोकना नहीं है, टालना नहीं है, लगातार अपने काम को करना है, मतलब अमीर बनने के रास्ते पर चलना है| अब दूसरे स्टेप की बात करते हैं|
[2]. अमीर बनने की सोच -
दुनिया के 90% लोग अमीर बनने की सोचते ही नहीं| वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि उनकी दाल रोटी चलती रहे| और आजकल के युवा क्या चाहते हैं ? आजकल के युवा चाहते हैं कि 30-40 हजार रु प्रति माह की नौकरी लग जाए और हो गई लाइफ सेट| बस फिर कुछ नहीं करना है, फिर तो आनन्दमय जीवन व्यतीत करना है| ऐसे लोग इससे ऊपर की नहीं सोच पाते| ऐसे लोगों की सोच लिमिट में हो जाती है|
दोस्तो, आपको खुद पर द्रढ विश्वास होना चाहिए कि आप भी अमीर बन सकते हो, और लोग बिल्कुल गरीबी से निकलकर अमीर बने हैं| उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत हैं| आपको हर क्षेत्र में ऐसे लोग मिल जाएंगे, मैं नाम नहीं ले रहा| नाम आपके दिमाग में आ चुके होंगे|
[3]. कमाई का जरिया, हो एक से ज्यादा -
दोस्तो, अमीर बनने के लिए आप एक इनकम स्रोत पर निर्भर नहीं रह सकते| अमीर बनना है तो आपको अपने इनकम स्रोत बढ़ाने चाहिए| आप जितनी ही अमीर लोगों को देखेंगे, तो पाएंगे कि क्या उनकी कमाई का जरिया एक ही है, नहीं| उनकी कमाई के जरिए अनेक हैं| पहले उन्होंने एक कमाई का जरिया बनाया और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा, चौथा और फिर सैकड़ों कमाई के जरिये बना दिए और फिर दिन दूनी रात चौगुनी उनकी इनकम बढ़ने लगी, और वे जल्द ही अमीर हो गये|
तो दोस्तो, आपको करना क्या है ? आपको सबसे पहले एक कमाई का जरिया बनाना होगा और फिर उससे कमाकर दूसरा, तीसरा और इसी तरह सैकडों जरिये बनाओ और फिर जल्द ही आप भी बन जाओगे अमीर|
[4]. खुद चुनो, अपनी मंजिल को -
ये भी पढें :
पॉलीटेक्निक की तैयारी कैसे करें, मूलमंत्र हिन्दी में
IIT की तैयारी कैसे करें, हिट टिप्स हिन्दी में
IAS ऑफिसर कैसे बनें, अब पढिये हिन्दी में
दोस्तो, आपको तो पता ही होगा कि सबकी सोच एक जैसी नहीं होती| यदि आप अपनी मंजिल किसी और यानी अपने माता-पिता, दोस्त, रिश्तेदार आदि से पूछते हो, तो वे सिर्फ उसी प्रकार ही बता पाएंगे जैसे उनकी सोच होगी| और ये भी नहीं हो सकता कि आपकी सोच और उनकी सोच एक जैसी ही हो|तो कहने का मतलब यही है कि आपको अपनी मंंजिल खुद बनानी चाहिए| खुद बनाई मंजिल पर चलने का आनंद ही कुछ और है| आपको अपनी जिंदगी में क्या करना है, उसी के अनुरूप आपकी कार्ययोजना होनी चाहिए|तो आप इस बात का आशय समझ चुके होंगे| इस बात का आशय है, जो करो, खुद के निर्णय से करो, अपनी मंजिल खुद चुनो|[5]. समय के साथ, करो खुद में बदलाव -
परिवर्तन संसार का नियम है, जिसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना पड़ता है| जैसे जैसे अमीर बनते जाओ, खुद के विचारों को चेंज करते जाओ| मतलब एक मालिक की तरह व्यवहार करो, मजदूरों को नियंत्रण करना सीखो| यदि कभी आपको लगे कि आप गलत डायरेक्शन पर जा रहे हैं, तो वहां रुको, अपनी भूल को सुधारो और फिर सही डायरेक्शन में बढ़ना प्रारंभ करो|
यदि आपका कोई प्लान फेल होता है, तो इसमें आपकी कोई त्रुटि अवश्य रही होगी| उसे ढूंढेें और फिर उसे सुधारें और फिर उस प्लान पर वर्क करें| यही सफलता यानी अमीर बनने का रूल है|
[6]. बचना है आपको, फिजूलखर्ची से -
दोस्तो, यदि लोगों के पास थोड़ा भी पैसा हो जाए, तो वे इसे अपने ऐश व आराम की चीजों में नष्ट कर देते हैं, जबकि अमीर लोग इस पैसे से पैसा कमाते हैं| तो ऐसा ही आपको करना है, पैसे से पैसे कमाना| जितने भी आपके फालतू खर्च हैं, उन्हें रोको और फिर उसका पैसा बिजनेस या निवेश में लगाओ| और इस तरह आप अपनी प्रॉपर्टी को बढ़ाते जाओ|
[7]. अपने मालिक खुद बनो -
ये भी पढें :
बिजनेस कैसे करें, बिजनेसमैन कैसे बनें हिन्दी में
करियर कैसे चुनें, करियर गाइड हिन्दी में
नेता कैसे बने हिंदी में
अमीर लोग ज्यादा हार्ड वर्क नहीं करते हैं, वे स्मार्ट वर्क करते हैं| मतलब वे अकेले शरीर से कुछ नहीं कर सकते, परंतु दिमाग से सब कुछ कर सकते हैं, और करते हैं| आपको भी यही करना है, अपने दिमाग से पैसे कमाने हैं, मतलब बिजनेस आप करोगे, उसमें काम कोई और करेंगे और आपको इसका प्रोफेट मिलेगा| आप मेरी बात समझ गए या नहीं, कहने का मतलब है कि आप पैसे से पैसा कमाओ, शरीर से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, दिमागी मेहनत करो, जैसे- कहां पर पैसा इन्वेस्ट किया जाये, कौन सा बिजनेस वर्तमान में ट्रेंडिंग में है, ऐसी बातों पर फोकस करो| आप अपने मालिक खुद बनो|[8]. अमीर बनने का तरीका -
नौकरी करके आप अमीर नहीं बन सकते| परंतु कुछ समय के लिए कर सकते हो या पार्ट टाइम कर सकते हो| अमीर बनने के लिए आपको बिजनेस करना होगा और उसमें सफल होना होगा, तभी आप अमीर बन पाएंगे|
या फिर आप कुछ नया करो जैसा आज तक किसी ने नहीं किया, तब आप अमीर बन सकते हैं|
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "अमीर कैसे बनेंं, स्पेशल टिप्स हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
तो दोस्तो, आपको यह पोस्ट "अमीर कैसे बनेंं, स्पेशल टिप्स हिंदी में" कैसी लगी, कमेंट में बताएं और यदि आपका कोई सवाल है तो आप उसे भी कमेंट में पूछ सकते है| आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए यह भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं|
तो दोस्तो, अब आप इस ब्लॉग को subscribe करिए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये|
Thanks for read
Tuesday, October 16, 2018
Elegant lady
- Did you knowa 1 minute kiss burns 26 calories
- Did you knowyou burn more calories sleeping than watching TV
- Did you knowan average person will spend 25 years asleep
- Did you knowyour skin is the largest organ making up the human body
- Did you knowthe hyoid bone in your throat is the only bone in your body not attached to any other
- Did you knowyour most sensitive finger is your index finger (closest to your thumb)
- Did you knowthe human body of a 70 kg person contains 0.2mg of gold
Monday, October 15, 2018
Tamil and Telugu beautiful teenage girls images
Tamil and Telugu beautiful teenage girls beautiful and sexy images and thighs legs pictures and sexy novel pictures and sexy images